

पटना के मैरीन ड्राइव दीघा के पास प्रेमी प्रेमिका ने खुद को मारी गोली मौके मौत, सिटी SP सेंट्रल स्वीटी सहरावत पहुंचे।।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Mar-2025
- Views
पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है जहां दीघा स्थित 93 नंबर घाट पर एक लड़का और एक लड़की ने खुद एक दूसरे को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया लड़का और लड़की के पास ही एक कट्टा मिला है और प्रतीत होता है की इन दोनों ने एक दूसरे को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।सूचना मिलते ही मौके पर सिटी SP सेंट्रल स्वीटी सहरावत ,ASP दिनेश पांडेय सहित थानों की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।वही मौके पर मौजूद सिटी SP सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने कहा कि लड़का मधुबनी का रहने वाला है।उसका नाम राहुल है और उसके परिवार के लोग भी मौके वारदात पर मौजूद है।लड़की के बारे में अभी पता नहीं चला है उसका पता लगाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन दोनों ने आत्महत्या किया है या उनकी किसी ने हत्या कर दी है इस पूरे मामले को लेकर हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज वाला जा रहा है तथा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है हालांकि इन दोनों की मौत किन वजहों से हुई या अभी तक पता नहीं है पुलिस जल्द इसका खुलासा करेंगी।।

Post a comment