मीनापुर के मदारीपुर कर्ण में जर्जर सड़क निर्माण का मामला पहुंचा डिप्टी सीएम के पास


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार ने मीनापुर प्रखण्ड अंतर्गत मदारीपुर कर्ण में बेहद जर्जर सड़क "मस्जिद के निकट से  विषहर स्थान होते हुए मल्लाहटोली तक जाने वाली सड़क" के जर्जर स्थिति से ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है.


अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस सड़क के जर्जर होने के कारण करीब 3000 से अधिक की आबादी प्रभावित है। वर्षा के समय छात्र-छात्रा के पठन-पाठन प्रभावित हो जाता है साथ ही विद्यालय तक नहीं जा पाते है।  इतना ही नहीं शादी विवाह भी प्रभावित रहता है. इसी क्रम में यदि दुर्भाग्यपूर्ण किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो जाए तो इलाज कराने में भी मरीजों को काफी समस्या होती है. हालांकि उन्होंने बताया कि उक्त सड़क का सर्वे भी हो चुका है जिसका सर्वे आईडी 25268 और लंबाई 1.8 किलोमीटर है.

  

Related Articles

Post a comment