

सलहा चंदन में ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की विधि बताया गया।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Feb-2025
- Views
ड्रोन से फसल में दवा का छिड़काव होगा आसान ।: - राजकुमार राय
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड क्षेत्र के सलहा चंदन पंचायत में किसानों को आधुनिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक राजकुमार राय एवं प्रखंड कृषि समन्वयक रामप्रकाश राय उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मक्के की खेती में ड्रोन तकनीक के उपयोग को लेकर किसानों को जानकारी दी गई। एरिया मैनेजर जयप्रकाश सिंह ने ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक और दवाइयों के छिड़काव की विधि समझाई। उन्होंने बताया कि मक्के की फसल बढ़ने के बाद खेतों में दवाइयों का छिड़काव करना मुश्किल हो जाता है। ड्रोन के माध्यम से ये काम बहुत कम समय में हो जाता है और इसे कम लागत में किया जा सकता है। इससे श्रम,समय और संसाधनों की बचत होती है। साथ ही फसल को कीटों और बीमारियों से बेहतर सुरक्षा मिलती है। कार्यक्रम में ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। किसानों को दिखाया गया कि इसे कैसे संचालित किया जाता है और दवाइयों का छिड़काव किस अनुपात में करना चाहिए। किसानों ने इस तकनीक में गहरी रुचि दिखाई और इसे अपनाने की इच्छा जताई। किसानों ने कृषि विशेषज्ञों से अपनी समस्याओं पर चर्चा की। आधुनिक खेती को लेकर कई सवाल पूछे। विशेषज्ञों ने हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का आयोजन कोर्टेवा एग्री साइंस के द्वारा किया गया। पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी मेहनत को आसान बनाने के लिए नई तकनीकों को बढ़ावा दे रही है।उन्होंने ड्रोन से फसलों में दवा के छिड़काव की प्रक्रिया को बहुत अच्छी पहल बताया और आश्वासन दिया कि ऐसी तकनीकों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार के स्तर से भी प्रयास जारी रहेंगे। मौके पर मुखिया राजेश कुमार,रोहित कुमार,नरेश कुमार, सिकंदर कुमार,राजीव कुमार, राजेश कुमार,अमरजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Post a comment