मुज़फ़्फ़रपुर में चुइंगम लेने के बहाने दुकान में पहुंचा बदमाश : छिनतई कर हुआ फरार

Reporter/Rupesh Kumar

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सहजानंद कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशो ने एक किराना दुकान पर चुइंगम खरीदने के बहाने पहुंचा और महिला व्यवसाई से कर ली छिनतई. वही सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसको लेकर पुलिस बदमाशो को चिन्हित करने में लगी है

इस पूरे मामले में पीड़िता चंद्रकला देवी ने बताया कि किराना का दुकान है सुबह का समय था दुकान के बाहर बैठे थे तभी एक युवक आए और बोला की चुइंगम लेना है उसके बाद फिर टॉफी के लिए बोला, जैसे ही मैं देने के लिए उठी उसने पहले गले का चेन छीन लिया और फिर काउंटर में रखे 2000 रुपया कैश लेकर भाग निकले. शोर मचाने के बाद भी कोई लोग नही आया है. और वो अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.

इधर सदर थाना एसआई विनोद कुमार ने बताया की महिला से छिनतई का मामला सामने आया है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच कर रही है, अपराधियों को चिन्हित कर कारवाई की जायेगी.

  

Related Articles

Post a comment