कांटी व मड़वन के लूंगी - गंजी वाले लोगों को अब सरकारी दफ्तरों में दिलवा रहे है पूरी तरह सम्मान : विधायक




मुजफ्फरपुर : कांटी विधानसभा क्षेत्र के कांटी प्रखंड व मड़वन प्रखंड एवं नगर परिषद कांटी क्षेत्र के लुंगी- गंजी में रहने वाले लोगों को सरकारी दफ्तरों में पूरी तरह सम्मान दिलवा रहे हैं। हमने चुनाव के पहले जनता से जो वादा किया था कि सबसे पहले गरीब - गुरबों का कार्य होगी उस वादे पर पूरी तरह खरा उतर रहे हैं, चुनाव जीतने के बाद जनता के सभी कार्य को तेजी गति से करवा रहे हैं। उक्त बातें कांटी क्षेत्र के श्रीसिया व कांटी कोठिया में अभिनंदन व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने रविवार को कहा। उन्होंने कहा कि कांटी विधानसभा क्षेत्र के महान जनता ने चुनाव में समर्थन देकर उनका सबसे बड़ा सम्मान कर बड़ी जिम्मेदारी को बढ़ा दिया है जिसके लिए वे सभी का आजीवन आभारी है, वे अब जनता के सभी कार्यों को कराने व क्षेत्र के विकास करके उनके दायित्व को निर्वहन करेंगे। कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी कोठियां के स्थानीय कई लोगों ने अभिनंदन समारोह में स्थानीय विधायक अजीत कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया की वार्ड 9 , 12 एवं 13 में नल जल योजना से लोगों को वंचित किया गया है जिसके कारण स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रही है जिसपर उन्होंने काफी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस गंभीर मसले पर अपने संबोधन में कहा कि वे इस मामले को संज्ञान में ले लिए हैं एवं वे एक सप्ताह के भीतर कार्यपालक पदाधिकारी से इस मामले पर बात करेंगे और समस्या का जल्द निदान भी करवाएंगे। श्री कुमार के समक्ष स्थानीय लोगों ने कोठियां में पानी टंकी बंद होने की भी बात को कहा जिस पर उन्होंने मौके से ही दूरभाष पर पीएचडी के कार्यपालक अभियंता से बात कर इसकी विस्तार पूर्वक रिपोर्ट देने को कहा। श्री कुमार ने स्थानीय लोगों की मांग पर श्रीसिया स्थित पोखर पर छठ घाट के निर्माण , काली स्थान स्थल पर जिर्णोद्धार एवं हाई मास्ट लाईट लगवाने की बात को भी कहा साथ ही लोगों की मांग पर कोठिया कन्या विद्यालय को हाई स्कूल की दर्जा दिलवाने की मामले में पहल करने की भी बात को कहते हुए चारदीवारी का निर्माण एवं हाई मास्ट लाईट लगवाने की बात को कहा। उन्होंने कहा कि कांटी क्षेत्र के जनता के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित है और इसी भावना से वे लगातार कार्य कर रहे हैं। स्थानीय विधायक अजीत कुमार का कोठिया व श्रीसिया में स्थानीय लोगों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया.


इस मौके पर पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस ठाकुर , पैक्स अध्यक्ष सुधीर ठाकुर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अशोक ठाकुर, कृष्ण मोहन ठाकुर, शंभू प्रसाद ठाकुर, राजकिशोर पासवान उर्फ गुड्डू, दिवाकर कुमार, रोहित कुमार, दीपक कुमार उर्फ टुन्ना, शिवनाथ ठाकुर, जगदीश साह, मनोज साह, महेश रजक, शुभम, रोहित, सुरेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार झा, सुभाष कुमार, ऋषि कुमार, नगर पार्षद विजय राम, इनरदेव उर्फ पप्पू राम, मनोज कुशवाहा , सुधीर कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि विनोद सहनी, जदयू नेता सचिन्द्र कुशवाहा , रमन कुशवाहा, रामाधार प्रसाद कुशवाहा, जय कुशवाहा, देवनंदन प्रसाद, इंद्र प्रसाद, फुदेना पासवान व हरिनारायण प्रसाद समेत संबंधित क्षेत्र के सैकड़ो स्थानीय लोगों भी उपस्थित थे.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...!

  

Related Articles

Post a comment