सांसद ने फीता काटकर कांग्रेस चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. बिहार मे महागठबंधन की बनेगी सरकार

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के  विधानसभा चुनाव को लेकर बरारी प्रखंड अन्तर्गत कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उदघाटन सासंद तारीक अनवर , कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव व विधानसभा प्रत्याशी तौकीर आलम ने फीता काटकर किया . कार्यालय उद्घाटन मौके पर सांसद ने कहा कि तौकीर आलम एक ऊर्जावान युवा है . इन्हें विधायक बनाने से बरारी के संर्वागीन विकास के साथ गरीबों किसानों युवाओं की समस्या का निदान में काफी सहुलियत होगी . मेहनतकश तौकीर को विजयी बनाने में कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक दे . सांसद ने कहा कि बिहार मै बदलाव जरूरी है . महागठबंधन की सरकार बनेगी . तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे . प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नोकरी दी जायेगी . मौके पर पूर्व राज्य मंत्री जनाव मंसूर आलम , राजद अध्यक्ष तनवीर आलम , वीआइपी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद सहित महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment