सांसद ने फीता काटकर कांग्रेस चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. बिहार मे महागठबंधन की बनेगी सरकार
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के विधानसभा चुनाव को लेकर बरारी प्रखंड अन्तर्गत कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उदघाटन सासंद तारीक अनवर , कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव व विधानसभा प्रत्याशी तौकीर आलम ने फीता काटकर किया . कार्यालय उद्घाटन मौके पर सांसद ने कहा कि तौकीर आलम एक ऊर्जावान युवा है . इन्हें विधायक बनाने से बरारी के संर्वागीन विकास के साथ गरीबों किसानों युवाओं की समस्या का निदान में काफी सहुलियत होगी . मेहनतकश तौकीर को विजयी बनाने में कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक दे . सांसद ने कहा कि बिहार मै बदलाव जरूरी है . महागठबंधन की सरकार बनेगी . तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे . प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नोकरी दी जायेगी . मौके पर पूर्व राज्य मंत्री जनाव मंसूर आलम , राजद अध्यक्ष तनवीर आलम , वीआइपी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद सहित महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे .


Post a comment