बिहार में एनडीए की सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों के हित के लिए कर रही कार्य - राजकुमार राय



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर - बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्ग के लोगों के हित व विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस बाबत समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह हसनपुर के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने अपनी बात रखते हुए बताया कि बिहार की एनडीए गठबंधन की सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने समस्तीपुर जिलावासियों सहित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों को दीपावली व आगामी आनेवाले छठ पूजा के लिए अग्रिम  शुभकामना देते हुए उनसे कहा कि क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से रुबरू होकर उक्त समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन रात कार्य कर रहे एवं सामाजिक न्याय के साथ सबका  साथ, सबका विश्वास व विकास की नीति और सिद्धांत पर कार्य करना राजनीति के क्षेत्र में उन्हें और सबल बनाता है। पूर्व विधायक ने विपक्षी गठबंधन पर जात पात की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश की जनता विपक्ष के लोगों की चाल को अच्छी तरह से समझ रही है तथा समय आने पर वे उन्हें करारा जवाब भी देंगे। साथ ही आमलोगों के द्वारा विकास को प्राथमिकता देने वाली एनडीए गठबंधन की  सरकार  को सर्वोपरी बताए जाने की भी बात उन्होंने कही। इसके अलावा प्रदेश की आधारभूत संरचना, कृषि, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य , सहकारिता, पशुपालन के क्षेत्र में आए क्रांतिकारी परिवर्तन को पूरे देश के लिए अनुकरणीय  बताया। पूर्व विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए  समस्तीपुर जिला के एनडीए गठबंधन के सभी साथियों से निष्पक्ष होकर गठबंधन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।

  

Related Articles

Post a comment