जन्म लेने के बाद नवजात की मौत मृतक के पिता ने मां का गला दबा जान लेने की कोशिश

रुपेश कुमार की रिपोर्ट 

शुक्रवार को प्रसव के बाद सदर अस्पताल में एक मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मासूम के बाद गुस्से में आकर मासूम के पिता ने अपनी मां की ही गला दबाने लगा। जिसके बाद पास में मौजूद लोगों ने छुड़ाया। मासूम के पिता ने बताया की बच्चे के जन्म के बाद जब उसे देखने पहुंचा तो उसका रंग पीला था। जबकि जन्म के बाद बच्चों का रंग लाल होता है। इसके बाद तत्काल डॉक्टर के पास लेकर पहुंचा तो बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अगर डॉक्टर जन्म के बाद ही बच्चे की जांच करते तो उसकी जान बच सकती थी।


  

Related Articles

Post a comment