बेगूसराय की जनता ने याद किया पूर्व विधायक अमिता भूषण का कार्यकाल


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय नगर के पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कहां की सत्कर्म और सच्चे हृदय से की गई जनसेवा कभी खाली नहीं जाती क्यूंकि सच्ची जनसेवा जय पराजय की सीमा से परे होती है। इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण कल सदर प्रखंड क़े कैथ पंचायत में उस वक्त दिखी ज़ब पूर्व विधायक अमिता भूषण क्षेत्र भ्रमण और लोगों क़े सुख दुख में शामिल होने कैंथ,सांख आदि गांव पहुंची। इस दौरान आसपास क़े सैकड़ो ग्रामीणों ने अमिता भूषण के साथ अपना दर्द साझा किया। ग्रामीणों ने बताया कि बिगत तीन सालों की ज़ब हम इनके कार्यकाल से तुलना करते हैं तो राजनीति और विकास की परिभाषा ही भिन्न नजर आती है। एक इनके कार्यकाल का वो दौर था था ज़ब हममे से कोई भी अपनी दुख और दुबिधा लेकर अपने विधायक क़े पास पहुँचते थे तो विधायक की प्रतिक्रिया कितनी सकारात्मक दिखती थी एक आज का दौर है ज़ब विकास क़े धारा का मुंह ही बन्द हो गया है। नई योजनाओं की तो अब अपेक्षा ही नहीं रही जिन पुरानी योजनाओं को अमिता भूषण जी ने अपने कार्यकाल में स्वीकृति दिलाई थी उन योजनाओं पर भी क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। कैंथ से भुखमरिया ढाला की मुख्य सड़क की स्वीकृति क़े तीन साल बाद भी योजना में कोई प्रगति नहीं हुई है।इस दौरान लोगों ने अपनी अन्य समस्याओं को भी पूर्व विधायक क़े साथ साझा किया जिसपर विधायक ने कहा कि पद ज्यादा महत्वपूर्ण नही है कार्य ज्यादा महत्वपूर्ण है। मेरी ओर से आपकी लंबित समस्याओ में ज़ो कुछ सम्भव होगा मैं प्रयास करूंगी। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,जिलापरिषद अमित कुमार,जयप्रकाश गुप्ता,संजय यादव,सरपंच कमल किशोर पोद्दार,रामप्रकाश यादव, विजय शर्मा,अर्जुन पोद्दार, चंद्रदेव साह,उचित लाल यादव,रामउदय साह,घुरण तांती, रामस्वरूप ताँती,अनिल ताँती,धर्मप्रकाश,पंचायत समिति मो0इमरान, मो0 ऐजाज कुमार रत्नेश टुल्लू,नरेश कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे

  

Related Articles

Post a comment