अंग्रेज के जमाने मे बना पूल बदहाल , सरकार उदासीन



जर्जर पूल से गिर कर कई लोग हो जाते है घायल।



मोतिहारी:--कोटवा प्रखंड मुख्यालय से अरेराज को जाने वाली पुरानी सड़क पर बड़हरवा कोठी के समीप बना अंग्रेजों के जमाने का पूल सरकारी और विभागीय उपेक्षा का शिकार बन कर रह गया है। बताया गया है कि उक्त पुल आजादी के पहले का है जिसे अंग्रेजी हुकूमत में बनाया गया था । इस पुल से होकर गुजरने वाला मार्ग कोटवा से मधुबनी , दुबे टोला , दरियापुर होकर अरेराज तक जाती है । जो वर्तमान में एक नई सड़क बन जाने के बाद से लगातार उपेक्षित है। नतीजतन इसकी हालत जर्जर हो गई है , सारे वलिंग ध्वस्त हो गए है। इस वजह से कई बार साइकिल , मोटरसाइकिल सवार , टेम्पू व पैदल लोग के अलावे मवेशी  पुल के नीचे गिरकर घायल हो गए हैं । इस संबंध में स्थानीय किसान हरदेव् माझी , चंदन राम , सोनू पांडे बताते हैं कि यह पुल अंग्रेजो के द्वारा बनाई गई है , जिससे अरेराज की तरफ से आने वाले लोग सीधे-सीधे कोटवा बाजार में पहुंच जाते हैं और उन्हें 2 - 3 किलोमीटर का फासला कम तय करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि सरकार और पुल निर्माण विभाग थोड़ी सी संवेदनशील होती तो यह सुविधाजनक के साथ ही  विरासत सरीखा पूल एक बार फिर से अपने अस्तित्व को प्राप्त कर लोगो के लिए सुविधिजनक बन जाती । अब देखना यह होगा कि क्या  प्रशानिक स्तर पर इस पर कोई पहल होता भी है या नही।

  

Related Articles

Post a comment