

तख्त पटना साहिब में प्रकाश पर्व की तयारियां जोरो पर
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jan-2024
- Views
संगत को रिहाइश की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी : जगजोत सिंह सोही
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने टीम के साथ रिहाइश स्थलों का किया निरीक्षण
पटना:-तख्त पटना साहिब कमेटी के द्वारा दशमेश पिता श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज जी का 357 वाँ पावन प्रकाश पर्व 15 से 17 जनवरी 2024 को बिहार सरकार , संगत के सहयोग से उच्च स्तर पर मनाया जा रहा है जिसमें देश विदेश से लाखों संगत पहुंचने वाली है। संगत की रिहाइश, लंगर, ट्रांसपोर्ट आदि के पुख्ता प्रबंध कमेटी के द्वारा किए जा रहे है।
तख्त कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया की कमेटी पिछले कई दिनों से त्यारियों में लगी हुई है।
संगत की रिहाइश के लिए कंगन घाट TFC , पटना साहिब भवन , O P SHAH भवन के अतिरिक्त और भी कई स्थानों पर किए जा रहे हैं। संगत के लिए रिहाइश बुकिंग के लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया हैं। आज उन्होंने स्वयं उपाध्यक्ष गुरूविंदर सिंह , भूतपूर्व जनरल सेक्रेटरी सरजिंदर सिंह जी , प्रकाश पर्व कमेटी चेयरमैन सुमित सिंह कलसी के साथ जाकर सभी रिहाइश स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की रिहाइश के समीप ही लंगर का भी प्रबंध किया गया है और मेडिकल कैंप भी लगाया जा रहा है ताकि संगत को प्रेशानी ना हो।।

Post a comment