चुनावी कार्यालय का फीता काट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने किया शुभारंभ



 *सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट* 


नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी मालती सिंह के चुनावी कार्यालय का शनिवार को रिंग बांध वॉर्ड 14  खादी भंडार के पीछे स्थित आवास पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मदन प्रसाद समेत आगंतुक अतिथियों के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सभी समाजसेवियों और उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मालती सिंह के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया। शानिवार को मुखर्जी मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया चुनावी कार्यालय का आज शुभारंभ किया गया है, लेकिन चुनाव को लेकर कैप कई सालो से चली आ रही थी। प्रत्याशी के रूप में शिक्षित महिला उम्मीदवार के रूप में बहू मालती एक दमदार कैंडिडेट के रूप में सामने आएगी। उन्होंने कहा की बहू मालती को हर वर्ग के लोग पसंद कर रहे है और अपना समर्थन भी दे रहे है। मिथिलेश कुमार ने कहा की कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है और इसी का परिणाम आगामी नगर निगम चुनाव के परिणाम में सबों को देखने को मिलेगा। इस मौके पर आलोक कुमार, संजीव कुमार सिंह, छोटू सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, राम सुरेश तिवारी, मदन मोहन ठाकुर, अवधेश यादव, अमरेंद्र राय, उपेंद्र आर्य, एकेश्वर उर्फ केशव जी।

  

Related Articles

Post a comment