

गया कोर्ट से फरार कैदी,मां के साथ थाना में किया आत्मसमर्पण,SSP ने लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Aug-2024
- Views
गया से बड़ी खबर आ रही है ASP (नगर) को सूचना प्राप्त हुई की माननीय न्यायालय में उपस्थापन के लिए लाए गए एक कैदी साहिल पासवान, पे० अशोक पासवान, सा० बंगला स्थान, थाना कोतवाली, जिला गया पुलिस बल को चकमा देकर कोर्ट परिसर से भाग गया है।उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के द्वारा तत्क्षण कोर्ट परिसर पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया गया तथा भागे हुए कैदी की गिरफ्तारी हेतु अविलंब कार्यवाही प्रारंभ की गई।इसी दौरान समय करीब 16:00 बजे उक्त कैदी साहिल पासवान, पे० अशोक पासवान, सा० बंगला स्थान, थाना कोतवाली, जिला गया अपने मां के साथ आकर आत्मसमर्पण कर दिया।अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के द्वारा उक्त कैदी को उपस्थापन के लिए लाने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में अनुशासनिक कारवाई करने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को अनुशंसा की गई है।वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा उक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।।

Post a comment