बेगुसराय नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या जल्द होगा दूर :- पूर्व विधायक अमिता भूषण


प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ




बेगुसराय नगर के पूर्व विधायक अमिता भूषण अपने क्षेत्र भ्रमण  के दौरान सांगठनिक गतिविधियों को गतिशील बनाने और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं  के संकलन और निदान के लिए पूर्व विधायक अमिता भूषण का कार्यक्रम  करके की ठंड के बाबजूद अनवरत जारी है। इस दौरान सोमवार को अमिता भूषण ने नगर विधान सभा क्षेत्र के वंदुवार पंचायत के स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।  इस दौरान आकस्मिक मौत क़े शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए हर स्तर पर व्यक्तिगत और प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर 10+ 2 स्तर क़े बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा  शिक्षक भर्ती  परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने बाले नवनियुक्त शिक्षक हिटलर कुमार को अमिता भूषण ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।

 स्थानीय लोगों ने मुख्य रूप से ग्रामीण सड़कों के जर्जर हालत, बिजली बिल में आ रही समस्या,  किसानों के खाद की किल्ल्त जैसी समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया। अपने स्तर पर पूर्व विधायक ने इन समस्याओ को निराकरण हेतु  हर सम्भव प्रयास का भरोसा दिया। इस दौरान सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,शिवम कुमार,धीरज कुमार,कुमार रत्नेश टुल्लू, राघव कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment