आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला जारी,आवास बोर्ड के कर्मियों पोल सन रोड में चल रहे अवैध निर्माण को रोका



आवास बोर्ड की जमीन पर भू माफियाओं की नजर बरकार है एक भार फिर राजीव नगर थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड पर फिर एक बार अवैध निर्माण कार्य थाना पुलिस की सह पर चल रहा है मामला आवास बोर्ड की 11 कट्ठा जमीन पर भू माफियाओं द्वारा जबरन चार दिवारी बनाने का कार्य किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर श्याम बहादुर सिंह उर्फ पूर्व उप मुखिया पर भू माफियाओं ने हमला कर दिया ऐसे में एक बार फिर आवास बोर्ड की जमीन पर निर्माण कार्य भू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।ज्ञात हो की आवास बोर्ड की जमीन पर न्यायालय द्वारा कई पुलिस अधिकारियों को डांट फटकार लगाया गया है। वही उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार आवास बोर्ड की जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाना है। ऐसे में भू माफिया राकेश राय, भागीरथ राय ,मनोज राय और रामानंद राय पर जबरन आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर दिन रात निर्माण कार्य करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाया गया है ।ज्ञात हो कि इन भू माफियाओं पर पहले से कई अपराधिक मामले थाने में दर्ज है।फिलहाल इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज होते ही दीघा थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है वही ऐसे भू माफियाओं पर लगाम लगाने की करवाई मे जुटी है।वही ASP दिनेश कुमार पांडे भी कुछ ही दूरी पर ऑफिस राजीव नगर थाना में है ,उसके वाद भी दीघा या राजीव नगर थाना क्षेत्र में अगर आवास बोर्ड जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है तो अब भगवान भरोसे हैं ये जमीन,इस मामले पर SSP सहित सभी अधिकारी को ध्यान देना चाहिए।।

  

Related Articles

Post a comment