

समस्तीपुर के SP ने कई थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Aug-2024
- Views
समस्तीपुर : समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए कई थानाध्यक्षों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। एसपी ने कल ही सरायरंजन थाने के थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप को सही पाते हुए निलंबित किया था जिसके बाद वहां नये थानाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। सरायरंजन थाने की अपर थानाध्यक्ष सिंपी कुमारी को ही वहां का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।वहीं कल्याणपुर में थाना अध्यक्ष के रूप में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी नीतीश धारिया के ट्रेनिंग का समय पूरा होने पर वहां भी नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गई है। कल्याणपुर में नये थानाध्यक्ष की कमान अब प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव को दी गई है। वहीं एक अन्य प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह को खानपुर का थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा बिथान थाने में भी नए थाना अध्यक्ष की पोस्टिंग की गई है। बिथान थानाध्यक्ष के रूप में लड़झाघाट के एसआई राजू कुमार को भेजा गया है। अब राजू कुमार बिथान थाना के नये थानाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा मुफस्सिल के दीपक झा को कल्याणपुर का अपर थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कल्याणपुर के अपर थाना अध्यक्ष को मुफस्सिल थाना भेजा गया है।

Post a comment