विद्यालय में लगे खेल उपकरण तीन माह में टूट कर धरासाही हुआ . डीएम से की जांच कर कार्रवाई की मांग

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत विद्यालय में लगाये गये खेल उपकरण की घटिया क्वालिटि के कारण विद्यालय में लगाये गये  खेल कूद उपकरण जमीन पर गिरा पड़ा हैं . राजद नेता आलमगीर बताते हैं कि उच्च विद्यालय अनारकली पंचाय बैसा गोविंदपुर ने पंचायत समिति एवं पचायत राज कार्यालय पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रखंड स्तर पर कई विद्यालय में बच्चों के खेलने के लिए जीम , झूला आदि लाखों की योजना से लगाया गया . लेकिन जो यंत्र लगाया गया वह दो तीन माह में हीं टूटकर बरबाद हो गया . ना बच्चे खेल पा रहे हैं ना हीं उससे स्कूली बच्चों को कोई स्वास्थ्य लाभ हीं मिल पा रहा हैं . राजद नेता ने घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी कटिहार को पत्र लिखकर जाँच कर कार्रवाई की मांग की हैं . लाखों की राशि की अनियमितता उजागर हो सकती हैं . लाखो की योजना से किया गया हैं विद्यालय खेल उपकरण कार्य .

  

Related Articles

Post a comment