

कानपुर से आलौकिक यात्रा 2 जून को पहुंचेगी तख्त पटना साहिब।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Jun-2023
- Views
पटना:- कानपुर से आलौकिक यात्रा वाराणसी के रास्ते तख्त पटना साहिब के लिए 31 मई को कानपुर से रवाना हुई थी जो कल देर शाम पटना पहुंचेगी। तख्त पटना साहिब कमेटी और पटना की संगत के द्वारा मंगल तालाब पर शाम 4 बजे यात्रा का स्वागत किया जायेगा और उसके पश्चात पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन के रुप में तख्त पटना साहिब पहुंचकर समाप्ति होगी।
तख्त पटना साहिब कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं धर्म प्रचार के चेयरमैन लखविन्दर सिंह लख्खा ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर की संगत की काफी समय से इच्छा थी कि एक नगर कीर्तन कानपुर से लखनउ, वाराणसी होते हुए तख्त पटना साहिब पर लेजाया जाये। उसी के चलते 2 जून को शाम एक आलौकिक यात्रा जो तख्त पटना साहिब पहुंच रही है। तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह के द्वारा यह फैसला किया गया कि तख्त पटना साहिब कमेटी के समुह सदस्यगण संगत के साथ मिलकर मंगल तालाब पर यात्रा का स्वागत करेंगे और तत्पश्चात एक नगर कीर्तन के रुप में पांच प्यारों की अगुवाई में तख्त पटना साहिब पहुंचकर इसकी समाप्ति की जायेगी। सः लखविन्दर सिंह ने बताया कि कानपुर निवासी हरिन्दरपाल सिंह के द्वारा गुरु ग्रन्थ साहिब का स्वरुप हाथ से लिखा गया है उसे भी कानपुर की संगत के द्वारा तख्त पटना साहिब में लाया जा रहा है। उन्होंने पटना साहिब की संगत से अपील की है कि बढ़चढ़ कर मंगल तालाब पहुंचकर यात्रा का स्वागत करें।

Post a comment