22 से 26 सितंबर तक पल्स पोलियो अभियान में शत प्रतिशत खुराक पिलाने का लक्ष्य



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) - प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पोलियो उन्मूलन अभियान , नियमित टीकाकरण और परिवार नियोजन में सौ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस दौरान उपस्थित स्वास्थ कर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दि गई। वहीं 22 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान में कुल 108 दलों द्वारा 44834 घरों का भ्रमण कर कुल 38851 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके पर्यवेक्षण का कार्य 39 पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाना है । मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार, बी एच एम चंदन कुमार,  डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर ज्ञानेंद्र मिश्रा, बीसीएम विक्रम कुमार , एम एन ई गणेश कुमार एवं आईसीडीएस से रिचा कुमारी एवं सभी ए एन एम एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment