पैगम्बर हजरत के नवासे हुसैन की शहादत पर ताजिया जुलुस चॉक चौबंद व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण संपन्न हुआ

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में चॉक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मुहर्रम ताजिया का जुलुस निकाला गया . खलीफा मो नौसाद , बकरुद्दीन अंसारी , जौहेर आलम , अलीम आदि बताते हैं पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नाती की करबला के मैदान में हुई शहादत पर मुहर्रम का त्योहार मनाते हैं जिसमें लोगों के बीच मानवता का संदेश देते हैं . ताजिया व निशान जुलुस लाईनपार बरैटा , शिशिया , बैशाखाघाट , शर्माटोला, उत्तरी भण्डारतल , सुखासन , मोहनाचांदपुर, लक्ष्मीपुर , बड़ीभैसदीरा सहित 43 स्थानों पर निकाली गई ताजिया जुलुस में एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार , कोढा इंसपेक्टर उमेश कुमार , बरारी थानाध्यक्ष फुलेंन्द्र कुमार , बीडीओ किशोर कुणाल , सीओ मनीष कुमार , एमओ आदर्श अमन , पीओ सत्येंद कुमार , सेमापुर ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव , ज्योति कुमारी , खजांची कुमार, अनिल यादव , संजू सिंह , मो बबलू , मनीर , अलीम , खुर्शीद , शमीम , शाहबुदीन सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौहार्द के साथ मनाया मुहर्रम . पूरे क्षेत्र में मना मुहर्रम का त्योहार

  

Related Articles

Post a comment