

विद्यालय के शिक्षक ने छात्र की पिट पिट कर हाथ तोड़ दी।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--केसरिया प्रखंड अंतर्गत कढ़ान पंचायत में स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है।कढ़ान पंचायत के राजकिय मध्य विद्यालय के शिक्षक ने एक छात्र को इतना पीटा की बच्चे की हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई।और जगह जगह चोट के निशान बन गयें। इसकी सूचना मिलते ही छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचे और बच्चे की जान बचाई।तथा छात्र को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के इलाज के दौरान उस छात्र की हाथ टूटने की बात सामने आई है।मीली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि रिषभ कुमार पाण्डेय 8 वी वर्ग छात्र है तथा छात्र के पिता राजकिशोर पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक शत्रूंजय कुमार सिंह मेरे लड़के को निजी द्वेष के कारण विद्यालय में प्रार्थना होने के बाद विद्यालय में साफ सफाई को लेकर कागज चूनने से मना करने का बहाना लेकर कुर्रता पूर्वक पिटाई कर दी।अगर हम समय पर नहीं पहुंचते तो शिक्षक द्वारा मेरे बच्चे के साथ कोई भी अनहोनी कर बैठते।इसकी सूचना हमने मौखिक रूप से थाना को दी है।ईलाज कराने के बाद लिखित आवेदन देकर क्रूर शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना है।ताकि अपनी ताकत का इस्तेमाल दूसरे बच्चे पर ना करे।इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिंदा महंतो से संपर्क करने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर में ताला लटक रहा था और अपने दफ्तर में अनूपस्थित मीले। वहीं इस संदर्भ में शिक्षक शत्रूंजय कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि राजकिशोर पाण्डेय का लड़का कन्हैया कुमार पाण्डेय दिल्ली रहकर पढ़ता है और उसका टेस्ट का परिक्षा पास कराने को लेकर हमपर दबाव बनाने लगे जिसके कारण यह मगढ़ंत कहानी बनाकर मूझे बदनाम करने की शाजीश की जा रही है।हलांकि उनके रिषभ कही बाहर झगड़ा किया है विद्यालय में उसकी पिटाई नहीं हुआ है।

Post a comment