

फणीश्वर नाथ रेणु की बड़ी बेटी कविता रॉय की तीसरी पुण्य तिथि मनाई गई।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Sep-2023
- Views
महमदिया गांव में फणीश्वर नाथ रेणु की बड़ी बेटी कविता राय की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते परिजन।
हसनगंज. प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत महमदिया गांव में साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की बड़ी बेटी कविता राॅय की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई. फणीश्वर नाथ रेणु के सभी संतानो में सबसे बड़ी सन्तान कविता रॉय की शादी हसनगंज प्रखंड के महमदिया गांव में हुई है. कविता रॉय, फणीश्वर नाथ रेणु के तीन पत्नियों में 'रेखा रेणु' की पुत्री है. रेणु का कटिहार से गहरा लगाव रहा है, उनकी बहन की शादी और उनके दो बेटियों की शादी कटिहार जिले के हसनगंज प्रखंड में ही हुई है. महान साहित्यकार भारत यायावर अपने किताब में लिखते है, कि जब रेणु बनारस में पढ़ाई कर रहे थे. उसी समय उनको अपनी पहली कविता से उन्हें पूरे विश्विद्यालय में ख्याति मिली. उसी समय उन्हें एक लक्ष्मी रूपी पुत्री का जन्म हुआ. उन्होंने अपनी प्रसिद्धि को बेटी से जोड़ा और बेटी का नाम 'कविता रॉय' रखा.
कविता रॉय के बड़े पोते 'राहुल राज रेणु' को स्वर्गीय यायावर 'वंश चिराग' से संबोधित करते थे, वे अपने ब्लॉग और अपनी कहानियों से चर्चा में रहते हैं, वे बताते है कि 2021 में बनी लघु फिल्म 'पढ़वा मेहमान ' लोगों में खूब चर्चा में रही है. रेणु की कटिहार यात्रा और अपनी पुत्री से स्नेह को फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई गई थी. फणीश्वर नाथ रेणु का जन्म और कर्म अररिया रही है, किन्तु उनका रिश्ता कटिहार से कई प्रकार से रहा है. 2012 में परिवार वालों को राजनीतिक मंच से कटिहार पालीटेक्निक कॉलेज का नामकरण रेणु जी के नाम से करने का आश्वासन दिया गया था, किन्तु ऐसा नहीं हुआ. रेणु परिवार और उनके प्रशासकों का यह पीड़ा भी है. आज तक फणीश्वर नाथ रेणु की प्रतिमा कटिहार में कहीं नहीं लगी है. मौके पर कविता रॉय की तीसरी पुण्य तिथि पर उनके परिजनों ने विनम्र श्रद्धांजली दिया और उनको याद किए. इस मौके पर उनके पुत्र मनोज कुमार मंडल व सुनील कुमार मंडल सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें।
रिपोर्ट --- नवाज शरीफ

Post a comment