जदयू पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा किया गया




हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के महमदिया गावों में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ संगठन कि मजबूत को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकारणी की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन विश्वास व संचालन जदयू के प्रखंड सचिव मो नूर आलम ने की। जबकि मौके पर कटिहार विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद, जदयू नेतासत्यनारायण चौहान आदि मौजूद थे। कार्यकारणी की बैठक में कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की कवायद किया गया। कार्यकारणी की बैठक में सर्वप्रथम पार्टी के संगठन मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा हुई। मौके पर बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जदयू नेताओं को कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। बैठक में कटिहार विधानसभा के जदयू प्रभारी पप्पू सिंह निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विकास के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचे तथा पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने बात कही। उन्होंने पार्टी के भविष्य की कार्य योजना संगठन पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी के द्वारा भ्रमित किया जा रहा है जो एक नहीं चलेगा। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन विश्वास ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की ओर से तैयारियां हम सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर शुरू कर देना है। इस विषय पर सभी कार्यकर्ताओं ने रणनीति तैयार कर योजना बनाई। आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं ने कई आवश्यक निर्णय लिया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों को अपने गांव में मोहल्लों में नीतीश सरकार के कामों और योजनाओं के बारे में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जानकारी देना है। नीतीश सरकार द्वारा विभिन्न कई योजना ग्रामीण क्षेत्र में चलाई गई है। जो लोंगो को तरह-तरह की योजना का लाभ का प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जुली झा सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष पंचायत सचिव, बूथ अध्यक्ष आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट----- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment