

भरभराकर गिरी पुराने जर्जर स्कूल भवन की दीवार , मलबे के नीचे अटकी सांसें
- by Ashish Pratyek Media
- 18-Jan-2023
- Views
राजीव कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत स्थित लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय से सटे लक्ष्मी किस्ता का जर्जर स्कूल भवन की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई।इस दौरान धनिक यादव के पुत्र नंदू यादव के एक गर्भवती गाय मलबे में दब गया,जिसकी मौके पर मौत। वहीं एक घुमंतू बच्चे ने भागकर जान बचाई।हादसा होने से आसपास अफरातफरी मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए

Post a comment