

रेलवे परिसर का पानी टंकी दो वर्षों से नही हुआ साफ
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Dec-2022
- Views
मोतिहारी:--सुगौली रेल परिसर स्थित पानी टंकी पिछले दो वर्षों से साफ नही किया गया है।जिसका देख भाल स्थानीय आईओडब्लु के जिम्मे आता है।रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र मे कार्यरत सैकड़ों कर्मियों का परिवार के साथ रेलवे क्वार्टर में रहना होता है।इस स्टेशन से होकर दो दर्जन के करीब गाडियां प्रतिदिन गुजरती है।जिससे यात्रा करने वाले हजारो यात्री प्लेटफार्म से पानी लेकर पीते है।स्टेशन के आईओडब्लु दिनेश मंडल से पुछने पर बताया कि दो वर्ष पहले पानी टंकी की सफाई हुई थी। अगले दो महीने में फिर साफ कराया जाएगा।अधिकारी के कहने के अनुसार टंकी की सफाई दो वर्षों में कराने पर उस टंकी की अंदर की स्थिति क्या होगी समझा जा सकता है।क्योंकि सफाई मे देरी करने पर काई,गंदगी और जहरीले विषाणु जन्म लेने लगते है।इस तरह के टंकी से पानी पीने पर कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती।जिससे आदमी की जान भी जा सकती है।इस तरह के सार्वजनिक और महत्वपूर्ण स्थल पर लगे पानी टंकी की सफाई एक निश्चित अंतराल पर होते रहना चाहिए और उसमे आवश्यक कीटनाशको का प्रयोग भी होना चाहिए।

Post a comment