

मारवाड़ी महिला सम्मेलन के महिला समिति ने माहेर ममता निवास ने असहायों के बीच की सामग्री वितरण
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Mar-2023
- Views
रक्सौल- अपनी जिंदगी तो सभी जी लेते हैं, परंतु अपने महत्त्वपूर्ण जिंदगी और बहुकीमती समय में से जो बेसहारों के लिए निकाल कर उनके आशियाने पहुंच उनकी मदद करें, असल इंसान वहीं है और वास्तविक इंसानियत इसे ही कहते हैं। कुछ ऐसा ही बुधवार को रक्सौल के बाईपास रोड स्थित ममता माहेर निवास में उस वक्त देखने को मिला जब मारवाड़ी महिला सम्मेलन अंतर्गत रक्सौल मारवाड़ी महिला समिति में अध्यक्षा वीणा गोयल के नेतृत्व में पहुंच असहायों को आश्रय देने वाले ममता माहेर निवास के असहाय, विक्षिप्त आदि महिलाओं को कपड़ा देने के साथ खाने-पीने की कई वस्तुओं के देने के साथ नगद राशि भी दिए ताकि उनका दवा आदि की खरीदगी हो सके। वहां पहुंची महिलाओं में अध्यक्षा वीणा गोयल के साथ सचिव सोनू काबरा, कोषाध्यक्ष संगीता धनोठिया, अनुजा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, मधु अग्रवाल, रचना रूंगटा, नीलम खेतान एवं उमा अग्रवाल आदि ने एक सुर में कहा कि ऐसे कामों में उनकी काफी रुचि है और ऐसे कार्य को करके आत्मसंतुष्टि मिलती है।

Post a comment