नवें दरबार साहिब निर्माण कार्य का स्त्री सतसंग सभा ने निरिक्षण किया. निर्माण कार्य से संतुष्ट दिखी

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरु बाजार काढागोला साहिब में चार हजार स्क्वायर फीट में ऊपरी मंजिल पर नवें दरबार साहिब निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर संगतों के सहयोग से कराया जा रहा है नवें दरबार साहिब हॉल निर्माण कार्य का निरिक्षण करने पहुंची स्त्री सतसंग सभा की महिलाएं कार्य कर रहे मिस्त्री एवं मजदूरों से बात की . निर्माण का जायजा लिया . काम कर रहे मिस्त्री ने बताया स्त्री सतसंग को बताया कि अभी तक बीस पोलर का निर्माण कराया जा चुका है. दरबार साहिब के चार गोल पीलर में पालकी साहिब का डिजाईन तैयार किया जायेगा . दरबार साहिब का मुख्य गुम्बज काफी बड़ा एवं आकर्षक होगा जो दूर से ही दिखेगा . स्त्री सतसंग सभा की मनोहर कौर , पूर्व प्रमुख नीलम कौर , अमरजीत कौर , नीलम कौर सोडी , सुरजीत कौर , रविन्दर कौर , प्रधान रंजीत सिंह , अरजन सिंह सहित संगत मौजूद रही .

  

Related Articles

Post a comment