

युवक को मारी ठोकर मारकर फंस गया,पुलिस को चकमा देकर भागने वाले शराब तस्कर
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Nov-2024
- Views
बायसी/पूर्णिया(मीडिया लाइव)
बंगाल से बिहार शराब ले जा रहे दो शराब तस्कर बिहार व बंगाल बोर्डर डंगराह चेकपोस्ट पर दोनों ग्लेमर मोटरसाइकिल से जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 39टी1459 चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दोनों शराब तस्कर को पुलिस प्रशासन ने खधेर कर चरैया चौक पर धर-दबोचा, भाग ने क्रम मे ही शराब तस्कर जान बचाने के लिए चरैया मछली बाजार मे जा घुसा, मोटरसाइकिल कि रफ़्तार तेज होने के कारण चरैया मछली बाजार मे खरा एक युवक को अपने चपेट मे ले लिया जिससे युवक बुरी तरह से चोटिल हो गए और एक पैर टुट गया, जिसके बाद युवक को आनन-फानन मे निकट के ही निजी अस्पताल मे ले गया जहा उसका ईलाज किया गया, युवक बनगामा पंचायत के वार्ड नंबर एक मल्लाह टोली सटयारा का रहने वाला है, इधर दोनो शराब तस्कर के पास से ऑफिसर चवाइस के 33 वाउचर विदेशी शराब बरामद हुआ, वही दोनो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों शराब तस्कर डगरूआ थाना के बोआरी एव लोकानी के रहने वाला हैl

Post a comment