

बिहार में पैसे के दम पर सरकार गिराने की चल रही थी साजिश,EOU को पता चला,अब ED जांच में जुटी:-EOU DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Oct-2024
- Views
बिहार आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बिहार सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव में सरकार गिराने की साजिश पैसे के दम पर की जाने वाली थी।इसको लेकर जानकारी दी है आर्थिक अपराध इकाई इसकी जानकारी अब ED को दी गई है।ED इस मामले की जांच कर रही है इस पूरे मामले में अनुसंधान चल रहा है कई लोगों से पूछताछ और साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहे हैं। अभी पूर्ण अनुसंधान पूरा नहीं हो पाया है इस पर ED की जांच चल रही है।।

Post a comment