

पटना को दहलाने की थी साजिश, भानु प्रताप ने सभी अपराधियों को हथियार और बम बारूद के साथ किया गिरफ्तार !
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jul-2025
- Views
जी हां पटना को दहलाने वाला सभी अपराधी को आज पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूरा मामला दानापुर अनुमंडल क्षेत्र के बिहटा स्थित नेउरा थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव का है , जहां गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह एवं डीएसपी 2 के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की और बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को बम बारूद हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है । वही पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सीटीएसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि जैतीपुर गांव के गौशाला में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं, और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा के द्वारा टीम का गठन किया गया जिसमें नेऊरा थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे और थाने के पुलिस की टीम शामिल की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो राइफल ,चार सुतली बम और चार जिंदा गोली बरामद किया है , जिसके बाद बम दस्ता टीम को भी सूचना दिया गया है आपको बता दे कि गिरफ्तार अपराधियों में विश्वनाथ पासवान ,गणेश कुमार, अविनाश कुमार, रमेश कुमार एवं अनीश कुमार के रूप में पहचान हुई है। सीटीएसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने साफ़ कहा कि गिरफ्तार लोगों में नक्सली गतिविधि भी शामिल लगता है , पुलिस हर तरफ से जांच कर रही है। खैर जो भी हो पर पटना पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना होने से बचाई गई है , क्या है पूरा मामला देखीये हमारी पूरी रिपोर्ट।

Post a comment