समस्तीपुर मे ट्रेन दुघर्टनाग्रस्त होने की सूचना पर रेल अधिकारियों व राहत व बचाव टीमों में मचा हड़कंप।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेल हूटर बजते ही रेल प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया। जानकारी मिली कि गाड़ी संख्या 05501 अप (बरौनी- समस्तीपुर) पैसेन्जर के कोच सं. 034216/GS/EC का  समस्तीपुर यार्ड के पास डिरेलमेंट हो गया। इस घटना में चार यात्रियों के Causality एवं 14 चौदह यात्रियों के घायल होने की संदिग्ध सूचना दी गई। अपर मंडल रेल प्रबन्धक जे.के.सिंह समेत सभी शाखाधिकारी, रेलवे अस्पताल से मेडिकल टीम, स्काउट एवं गाईड के कैडेट के साथ राहत व बचाव दल घटनास्थल पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिविल प्रशासन के अधिकारियों एवं एन.डी.आर.एफ. के टीम को भी Call किया गया। जो घटनास्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गए। एडीआरएम जे.के.सिंह ने बताया कि यह ट्रेन दुघर्टना नहीं थी बल्कि रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ साथ राहत व बचाव दल मे शामिल लोगों की तत्परता की जांच के लिए मॉक ड्रील का आयोजन किया गया था। माँक ड्रील होने की सूचना के बाद सभी लोगों ने राहत की साँस ली।

  

Related Articles

Post a comment