बेगुसराय बखरी अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक सरस्वती पूजा मे डीजे पर रहेगा पूरी तरह से प्रतिबंध।।


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय बखरी अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर बखरी अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी समाजसेवी नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कियागाया।बैठक की अध्यक्षता बखरी अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने किया। बैठक में डीएसपी कुंदन कुमार भी मौजूद थे.एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील किया एसडीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा वही जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे.इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर उसे जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना व अनुमंडल प्रशासन को देने को कही हैं.उन्होंने सभी थानाध्यक्षो को निर्देश देते हुए निरोधात्मक करवाई का जो भी प्रस्ताव को जल्द से जल्द भेज दें.ताकि ससमय उपद्रव फैलाने वालों पर कार्रवाई किया जा सके.इसके अलावा सभी थानों और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वो भी अपने अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कर लें.वही पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध करा देने का भी निर्देश दिया गया है.सभी विसर्जन स्थलों पर जहां पानी गहरा या नही भी है,प्रशासन की तरफ से गोताखोर तथा सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी.एसडीएम ने बताया कि सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करवाए की उनके क्षेत्राधिकार अंतर्गत जो भी विसर्जन जुलूस निकले वो पूर्व से ही लाइसेंस प्राप्त कर निकले और सभी विसर्जन जुलूस पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की निगरानी में विसर्जित किया जाय.वहीं कही भक्तिमय जागरण के नाम पर अश्लील नृत्य या बार बालाओं के नृत्य का आयोजन होता है तो सूचना मिलने पर त्वरित रूप से करवाई करेंगे और संबंधित जो भी अनुज्ञप्ति प्राप्त करने वाले व्यक्ति होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही हैं.पूजा से पहले पंडाल,जुलूस,बाजा बजाने के लिए आदेश लेना होगा.वही अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित रहेगा.जहा क्षेत्र में किसी प्रकार के घटना दुर्घटना या अन्य समस्या होने पर तुरंत जानकारी देने की अपील की गई हैं.मौके पर सभापति गीता कुशवाहा,जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव, घनश्याम राय,नावकोठी,गढ़पुरा बीडीओ क्रमश चिरंजीवी पाण्डे,हरिमोहन कुमार,नगर कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा,बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय,नावकोठी थानाध्यक्ष दीपक कुमार,गढ़पुरा मनोज कुमार सिंह,परिहारा ओपी प्रभारी रिंशु कुमार उपप्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा,मनोरंजन वर्मा,कमलेश कुमार कंचन,सुरेश यादव,मनोज महतो,पीएचसी कर्मी प्रभात कुमार,डा अरूण,राजू कुशवाहा,संतोष साह,मुखिया नंदकिशोर तांती,सुनील कुमार राय,शिव सहनी,मुखिया जनार्दन यादव आदि थे.

  

Related Articles

Post a comment