मिलन समारोह में मोतीपुर से होगी लोगों की बड़ी भागीदारी

मुजफ्फरपुर(संवाददाता/रुपेश कुमार) : आगामी 27 फरवरी को चांदनी चौक स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज के मैदान में भाजपा के मिलन समारोह में मोतीपुर से लोगों की बड़ी भागीदारी होगी. इस बाबत क्षेत्र कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता तैयारी में जोर- शोर लगे हैं। तैयारी की समीक्षा के लिए शुक्रवार को चीनी मिल के आवासीय परिसर में क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मुखिया प्रमोद  ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बरुराज विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

बैठक में सर्वसम्मति से मिलन समारोह में बरूराज विधानसभा क्षेत्र से तीन हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित  पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए  कहा कि मैं 27 फरवरी को अपने साथियों के साथ भाजपा का सदस्यता ग्रहण करूंगा। इस अवसर पर आप हमारा सहयोग करें।  वहीं इस मिलन समारोह में बरूराज विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों  की  भागीदारी  सुनिश्चित करावें। इस मौके पर बैठक में पूर्व प्रमुख मणि भूषण शर्मा, मुखिया सर्वेश मुन्ना, हीरालाल खारिया , संजय पासवान, विनय ठाकुर, टुनटुन चौधरी , पूर्व मुखिया चुमन पांडे, पूर्व मुखिया शशि रंजन सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, महंत सुबोध दास, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सोनू कुमार सिंह, अवधेश ठाकुर, नितेश कुमार ,राहुल कुमार सिंह, रोशन कुमार, अभिषेक कुमार, विवेक कुमार, सौरभ कुमार, प्रेम राजा, रोशन कुमार ,आदित्य कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment