महिंद्रा के कमर्शियल सर्विस कैंप में वाहनों का होगा फ्री चेक अप मिलेगी इतनी छूट


ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिंद्रा एंड महिंद्रा के सौजन्य से 4 से 14 अक्टूबर तक कमर्शियल सर्विस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कमर्शियल वाहनों का बिना किसी शुल्क के चेक अप होगा। आपके फोर व्हीलर, पिकअप, सुमो मैक्सी ट्रक,बी एम टी प्लस,मैक्स पिकअप,व्हीकल के ग्राहकों को लाभ मिलेगा। इस कैंप के माध्यम से आपको वाहन के पार्ट्स पर पांच फीसदी और लेबर चार्ज पर दस फीसदी छूट मिलेगी। वाहन का फ्री चैक-अप होगा। ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के पूर्णिया सहित सहरसा, किशनगंज, कटिहार, फारबिसगंज तथा सुपौल में शाखा में यह सुविधा मिल रहा है। इस मौके पर ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के जनरल मैनेजर एमडी अशरफुल ने कमर्शियल कस्टमर के लिए 24x7 हेल्पलाइन नंबर 9204859776 जारी किया। 

यह कमर्शियल कैंप कमर्शियल वाहनों  के लिए बेहद उपयोगी है 14 अक्टूबर तक छूट का लाभ उठा सकते हैं। 

सर्विस मैनेजर राकेश कुमार ने ग्राहकों से अपील की जल्द से जल्द गाड़ी लेकर निकट के ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स वर्कशॉप पर पहुंचे एवं अपनी गाड़ी का 44 चेकसीट के द्वारा चेक अप कंप्लीट कराएं। विशेष जानकारी एवं बुकिंग के लिए  कॉल करें इस नंबर पर कॉल करें। 

7632992853

9263184830

  

Related Articles

Post a comment