फोरलेन सड़क के निर्माण से नहीं लगेगा जाम ।

पूर्णियां से मलय झा 

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव पहल की जा रही है। इसके मद्देनजर एन एच 107  को एन एच 31 से जोड़ने की प्रक्रिया के तहत फोरलेन  रोड  निर्माण किया जा रहा है। बनभाग के कोसी विहार के नजदीक से सहरसा से पूर्णियां जानेवाली सड़क को नहर के रास्ते रोड बनाकर जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। यहां मिट्टी गिराकर रोड बनाया जा रहा है। नाला का भी निर्माण किया जाना है। ये है न्यू सिपाही टोला स्थित दुर्गामंदिर के पास की जगह जह़ां दोनों तरफ से मिट्टी डालकर फोरलेन रोड बन रहा है। इस रोड के निर्माण होने से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होगा सीधे इसी रोड के रास्ते मरंगा तक का सफर तय होगा। इससे शहर में वाहनों का बोझ नहीं होगा और मधुबनी में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे आमलोगों को रोड का एक और विकल्प मिलेगा तथा जाम भी नहीं लगेगा।

  

Related Articles

Post a comment