चोरों ने बाबा गंडकीनाथ मंदिर में चोरी की वारदात, लाखों की चोरी



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा के प्रसिद्ध बाबा गंडकी नाथ महादेव मंदिर में कुहासा का फायदा उठाकर चोर ने चोरी की वारदात का अंजाम दिया है। मगर तीसरी आंख यानि सीसीटीवी में चोरों की सारी करतूते कैद हो गई। अज्ञात चोर ने बड़े शातिराना अंदाज में मंदिर में प्रवेश किया, इसके बाद दान पेटी का ताला तोड़कर रुपया निकाला, फिर गर्भगृह से मां पार्वती की प्रतिमा पर भक्तों द्वारा चढ़ाई गई सोने,चांदी की गहना,जेवरात की चोरी की । बाबा गण्डकी नाथ मंदिर के अध्यक्ष मनीष कुमार ने रोसड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है । आवेदन में कहा है कि बाबा गण्डकी नाथ मंदिर परिसर के गर्भगृह में स्थित माँ पार्वती की मूर्ती से मंगलसुत्र,नथिया, मंगटीका, बिन्दी, पायल, एवं बिछिया के उपरान्त मंदिर के बरामदे पर रखे दानपेटी के लॉक को तोड़कर उसमें रख 35 हजार से 40 हजार रुपए के बीच रुपये निकाल कर मंदिर परिसर से गायब हो गया। सुबह करीब 5 बजे भक्तगण जब मंदिर में पूजा करने आये तब दानपेटी का लॉक टूटा हुआ पाया। तथा माता पार्वती के मूर्ती पर लगे आभूषण भी गायब पाया।  रोसरा पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान की कोशिश में जुट गई है।

  

Related Articles

Post a comment