मुजफ्फरपुर के इस अंचल अधिकारी पर अवैध उगाही का लगा था आरोप- मुख्यसचिव ने लिए संज्ञान दिया जांच का आदेश


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर अंचल अधिकारी कुणाल गौरव पर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने अपने निजी दलाल विशाल कुमार के द्वारा पे फोन के माध्यम से अवैध उगाही का आरोप मुख्यसचिव के पास लिखित शिकायत और मेल के माध्यम से किया था, जिसमें पेफोन का स्क्रीन शॉट भी सलग्न किया था की बिना अवैध राशि लिए आम जनता का कोई काम नहीं करते है, जान बूझकर आवेदक को परेशान करने के नियत से कार्यालय का चक्कर करवाते रहते है जो अवैध राशि नहीं देते है उसका काम पेंडिंग रखते है. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार के परिवाद पत्र को मुख्यसचिव ने संज्ञान लिया है और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्यसचिव को जांच का आदेश दिया है.


बिहार के अधिकांश अंचल कार्यालयों में बिचौलिया/दलाल हावी है, यही वजह है कि अलग अलग जिलों से लगातार मिल रही शिकायत के बाद राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने प्रत्येक जिले के जिला पदाधिकारियों को अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने और बिचौलिया/दलालो पर करवाई करने का निर्देश भी जारी किया है.

  

Related Articles

Post a comment