गरीबों को लूटने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : JDU MLA



मुजफ्फरपुर : कांटी विधानसभा के मड़वन प्रखंड के रक्सा गांव में मंगलवार को कांटी विधायक ई. अजीत कुमार की जीत के उपलक्ष्य में 24 घंटे का रामधुन अष्ट्याम सह समारोह का आयोजन किया गया। धार्मिक वातावरण में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। रामधुन और भक्ति गीतों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कांटी विधायक ई. अजीत कुमार ने कहा कि गरीबों का उत्थान ही उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि गरीबों को लूटने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. दाखिल-खारिज समेत किसी भी सरकारी योजना में यदि कोई भी व्यक्ति घूस की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें दी जाए, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.


   कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में जंगली सूअर के बढ़ते आतंक का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली सूअर खेतों में घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि आगामी सप्ताह वे इस समस्या के समाधान को लेकर वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इससे निजात दिलाने के लिए ठोस पहल की जाएगी।

   इसके अलावा रौतिनिया स्थित कचड़ा डंपिंग प्वाइंट से हो रही परेशानी का भी मामला उठाया गया। विधायक ने बताया कि इसी सप्ताह से वहां नियमित छिड़काव का कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार को इस संबंध में समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

विधायक अजीत कुमार ने कांटी-मड़वन क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अपने वादे को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

   कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। मौके पर नवल राय , उपेंद्र राय नीरज साह प्रेमशंकर राय, संजय राय, राजेंद्र महतो, राजमंगल सिंह, किशोरी राय, संजय फौजी, अमर फौजी , कमल यादव, अनिल सिंह उप मुखिया, पंडित संजय पांडे, शिवजी यादव, संजय राय, राजकुमार राय, सदानंद सिंह, नागेन्द्र गिरी, अनिल सिंह, चूल्हाई पासवान आदि थे.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...

  

Related Articles

Post a comment