सोशल साइट्स पर मुख्यमंत्री को धमकी देने और बम से उड़ाने मामले में तीन गिरफ्तार


पटना:-बिहार डीजीपी आरएस भट्टी काे उनके माेबाइल नंबर पर धमकी भरा वाटसएप मैसेज और ऑडियो क्लिप भेजकर धमकी दी गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काे कह दें कि वे महागठबंधन से अलग हाे जाएं नहीं ताे उन्हें बम से उड़ा देंगे। उसके बाद दूसरे विधायकाें काे भी जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप ऑडियो क्लिप और मैसेज के जरिए भेजा था । यह धमकी भरा क्लिप डीजीपी काे 30 जनवरी काे डीजीपी काे वाटसएप मैसेज और ऑडियो क्लिप मिला था। धमकी देने वाले ने पांच धमकी भरा क्लिप डीजीपी के सरकारी नंबर पर भेजा पुलिस महकमे में हड़कंप मचाया था। धमकी मिलने के बाद इसकी जांच करने की जिम्मेवारी बिहार आर्थिक अपराध ईकाई की टीम काे दी गई। इओयू में केस दर्ज किया गया। इओयू ने जब इस नंबर की जांच की ताे पता चला कि इसका लाेकेशन कनार्टक के देवन गिरि जिले के हरिहारा तालुक में है। वहीं यह नंबर समस्तीपुर के हसनपुर दयानगर के रहने वाले साेनू पासवान के नाम पर है। इओयू की एक टीम कर्नाटक गई और वहां से सोनू पासवान को गिरफ्तार कर विमान से पटना लेकर आई है। वही सब के मुख्यमंत्री को धमकी और जान से मारने के एक और मामले में पटना पुलिस ने दो युवकों को पटना जंक्शन स्थित गोलंबर से गिरफ्तार किया है जिसमे एक यूट्यूबर आफताब खान और आमिर खान मुजफ्फरपुर व बक्सर निवासी है दरअसल गिरफ्तार दोनो युवकों पर आरोप है की यूट्यूबर द्वारा विगत दिनों में यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर दोनो को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन गोलंबर के पास से गिरफ्तार किया है फिलहाल दोनो मामलों में पुलिस की जॉच जारी है।।

  

Related Articles

Post a comment