

चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार , सदर DSP ने दी जानकारी
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Aug-2023
- Views
अश्वनी कुमार,समस्तीपुर
समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को चोरी की तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसैया गांव में रविवार की रात बाइक चोरी कर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त बदमाश को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। जिसके बाद दो अन्य बदमाशों को भी दो अन्य बाइक के साथ पकड़ा गया है। जिसमें से एक बाइक चोरी की व एक बाइक का उपयोग चोरी में किया जाता था। इस मामले में खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव के मनोज कुमार, अखिलेश चौधरी और रितेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a comment