

मोबाइल छिनतई गिरोह के तीन शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे..
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Feb-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले के बेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने राहगीर से मोबाईल फोन को छिनतई करने वाले गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है यह सभी फोन पर सड़क पर बात करने वाले लोगों को टारगेट किया करते थे।और अपनी बाइक पर सवार होकर झपट्टा मारकर फरार हो जाया करते थे।सभी बदमाश एक बार फिर से घटना को अंजाम दिया जाने के लिए पहुंचे थे और शहर के बेला थाना क्षेत्र में एक स्कूल के पास घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे।जिसके पास एक बाईक पर भाग रहे 3 युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एवं बेला थाना की गश्ती टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया है।पकड़े गए तीन अपराधकर्मी को पकड़ा गया है जिसके की एक मो० अमजद ,मो० इरशाद जो मनियारी थाना क्षेत्र इलाके के
विशुनपुर गिद्दा गांव का रहने वाला है।और इन दोनों गिरफ्तार अपराधियो के निशानदेही पर घटना में संलिप्त तीसरे अपराधी मो० नौशाद को गिरफ्तार किया गया और इन तीनों के पास से छिनतई की गई मोबाईल और घटना में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद किया गया। तीनों आपस में दोस्त है और एक ही इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले में आगे की करवाई में जुटी हुई है।और इस गिरोह के सदस्य के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।
पूरे मामले में एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने बताया है कि राहगीरों से छिनतई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बेला थाना क्षेत्र में मोबाईल के छिनतई करते पकड़ा गया है।और इनके पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल जप्त किया गया है।इस मामले में बेला थाना मामला दर्ज कर तीनों को अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इनका आपराधिक मामला में संलिप्पता की जानकारी जुटाई जा रही है..!
*मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार*

Post a comment