

नौ माह पूर्व चोरी गई बाईक के साथ तीन को पकड़ पुलिस के हवाले किया.
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Nov-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी पोस्टऑफीस मोहल्ला से चोरी गई बाईक के साथ तीन पुलिस हिरासत में. चोरी गई बाईक पंजीयन - बीआर -11 ए, पी 4346 अपाची बाईक के के साथ तीन को लोगों ने पकड़ कर बरारी पुलिस के हवाले किया. चोरी की अपाची बाईक पर सवार अहमद अलि उम्र -19 वर्ष पिता शमशेर अलि ,साकिन दुर्गापुर सुखासन, शहबाज आलम उम्र -16 वर्ष पिता - जहाँगीर आलम दुर्गापुर, मो० नसमी उम्र -16 वर्ष साकिन दुर्गापुर को चोरी की बाईक के साथ पकड़कर दो दिन पूर्व बकिया रानीचक काली पूजा मेला से पुलिस के हवाले किया. ज्ञात हो कि नगर पंचायत वार्ड दस के फौजी अखिलेश यादव व पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत सिंह के घर चोरी की घटना फरवरी माह में हुई थी जिसमें दो बाईक की चोरी एवं सामान चोरो ने उड़ा ले गये थे. अखिलेश यादव ने बताया कि मेला देखने के दौरान मेरी चोरी गई अपाची को देखा तो कुछ लोगों को वाच करने में लगाया कि तीनों व्यक्ति गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा कि दबोच लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हैं.जबकि कई बाईक की चोरी की घटना को चोरो ने दिया अंजाम हो सकता गिरोह का खुलासा.

Post a comment