राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर की तीन विशेष टीम बरौनी, गोरखपुर एवं बलिया के लिए रवाना


   मुजफ्फपुर *डाॅ0 कुमार आशीष, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, रेल मुजफ्फरपुर* द्वारा होली पर्व-2024 के अवसर पर गठित विशेष टीम को रेलवे स्टेशन मुजफ्फरपुर प्लेटफार्म सं0-01 पर स्थित रेल थाना मुजफ्फरपुर में ब्रीफिंग कर रेल मुजफ्फरपुर क्षेत्र के सीमावर्ती रेलवे स्टेशन गोरखपुर एवं बलिया (यू0पी0) तथा बरौनी रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों में जागरूकता अभियान चलाने एवं नशाखुरानी गिरोह/असामाजिक तत्वों पर सतत् निगरानी रखने हेतु भेजा गया। ये टीम 03 शिफ्ट में लगातार 24 घंटे कार्य करेगी।


  विशेष टीम द्वारा गोरखपुर, बलिया तथा बरौनी रेलवे स्टेशनों से रेल जिला मुजफ्फरपुर क्षेत्र में प्रवेश करने वाली ट्रेनों में यात्रियों के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसकी रोक-थाम हेतु रेल यात्रियों में जागरूकता अभियान चलायेंगे।

                

विदित हो कि पर्व-त्योहार के अवसर पर रेल गाड़ियो में अत्यधिक भीड़ होने के कारण अपराधिक तत्व सक्रिय होकर ट्रेनों में जहरखुरानी/अपराधिक घटना को अंजाम देते है।

  विशेष टीम का दायित्व, रेल यात्रियों में जागररूकता अभियान चालाते हुये नशाखुरानी गिरोह/असामाजिक तत्व/रेल गाड़ियो में चढ़ने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखते हुये व्हाट्स-एप्प पर फोटो/विडियो प्रेषित करेंगे। इस हेतु विशेष टीम को साउंड सिस्टम उपरण, डियूटी रजिस्टर, डियूटी कार्ड, पर्चा, बैनर इत्यादि उपलब्ध करा दी गयी है।

*आमजनो से अपील है कि रेल पुलिस मुज़फ्फ़रपुर को अपेक्षित सूचना और सहयोग प्रदान करे।*

  

Related Articles

Post a comment