

VC के माध्यम से DM ने सभी बीडीओ और सीओ के साथ की समीक्षा बैठक, लंबित कार्यों को स- समय पूरा करने को लेकर दिए गए निर्देश
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को विडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर विकास परक कार्याे की प्रगति की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, अभियान बसेरा, परिमार्जन, भू-लगान वसूली आदि की अद्यतन स्थिति का समीक्षा किया गया। लंबित दाखिल खारिज मामले में नोटिस भेजने का निदेश दिया गया। प्रत्येक दिन लंबित मामलों की समीक्षा की जाती है। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिया कि 01 अप्रैल के बाद से अधिकतम लंबित रहने पर फाईन लगाया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी। अंचलवार निष्पादन की समीक्षा की गई। पारू, कुढ़नी, मोतीपुर, मुशहरी आदि ने बेहतर प्रगति की है, जबकि मीनापुर, मुरौल, मड़वन आदि में निष्पादन करने पर निर्देश दिया गया। वरीय प्रभारी को स्पष्ट निदेश दिया गया कि अपने साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण के दौरान दाखिल खारिज अभियान बसेरा, भू-लगान वसूली, नल-जल, जाति गणना का उपयोगिता प्रमाण-पत्र, आपदा में मुआवजा राशि आदि का विशेष रूप से समीक्षा करें। जमाबंदी के आधार सीडिंग को भी शत-प्रतिशत करने का निदेश दिया गया। पंचायत सरकार भवन एवं डब्लू.पी.यू. के लिए जहां से जमीन चिन्हित नही हो वहां अविलम्ब समन्वय के साथ चिन्हित करने का निदेश दिया गया। नल जल के तहत सभी 21-22 पंचायतों में युजर चार्च लिया जा रहा है, फिर भी वसूली कम हुई है, इस पर निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत में राशि वसूली में वृद्धि करें। वसूली कम होने पर प्रखण्ड समन्वयक, एस.एस.बी.ए. पर कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, ए.डी.एम. राजस्व संजीव कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता पश्चिमी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी, ए.डी.एम. आपदा आदि उपस्थित थें.

Post a comment