पटना के सभी घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम,संध्या अर्ग सम्पन्न।।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Oct-2025
- Views
पटना :-बिहार लोक आस्था के छठ महापर्व को लेकर पटना के सभी सुरक्षित घाटों पर जिला प्रशासन,नगर निगम,NDRF टीम,SDRF टीम, मेडिकल टीम, रिवर पेट्रोलिंग बोट, अग्नि शमन टीम, हाई अलर्ट पर पटना जिला प्रशासन सड़क से लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम।NDRF कमांडेंट बिहार झारखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 9 टीमों को पटना जिले के 103 गंगा घाटों पर 300 से जायदा जवान सहित ऑफिसर तैनात किया गया है।1 टीम को रिजर्व रखा गया है। ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।वही बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सभी घाटों को मतदान जागरूकता अभियान के तहत् बैनर पोस्टर सहित बोट से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना सुरक्षित ढंग से संपन्न हुआ है।।


Post a comment