बेगुसराय में डॉक्टर्स डे पर टाइटन शो रूम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टरों को किया सम्मानित

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ


बेगूसराय में डॉक्टर्स डे के अवसर पर  टाइटन परिवार के द्वारा फलदार पौधा देकर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया टाइटन शो रूम के डायरेक्टर शम्भू कुमार ने कहा डॉक्टर समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं किसी भी आपदा विपदा में वो धरती के भगवान के रूप में हाजिर रहते हैं कई बार वो अपनी प्रवाह नही करते हुए जिंदगी बचाने में लगे रहते हैं इसलिए समाज का भी दायित्व है उन्हें  उचित सम्मान मिले वो इंसान होते हुए जीवनदाता भी हैं इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर बिनय कुमार, डॉक्टर राजा राजेश्वर डॉक्टर मनोज मंजुल आदि शामिल थे सम्मानित किए गए डॉक्टरों ने कहा कि टाइटन परिवार को हम इसके लिए बधाई देते हैं इन्होने पौधा से सम्मानित किया यह अच्छी बात है पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी को सजग रहने की जरूरत है समाज के अग्रणी लोगों की भूमिका इसमें अहम हो जाती हैं एक चिकित्स्क के रूप में हम अपनी वेहतर सेवा देने की कोशिस हमेशा करते हैं ताकि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और स्वस्थ्य रह सके

  

Related Articles

Post a comment