सत्ता और सरकार में आने के लिए वीआईपी सदस्यता अभियान को आम लोगों तक पहुंचाए - बैधनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीआईपी



अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज


समस्तीपुर/वारिसनगर : प्रखंड अन्तर्गत भादोघाट में विकासशील इंसान पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सह बसंतपुर रमणी पैक्स अध्यक्ष शंकर चौधरी के आवास पर पार्टी व संगठन विस्तार को लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैधनाथ सहनी पहुंचे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि सदस्यता अभियान मे तेजी लाने की आवश्यकता है सदस्यता अभियान से सवांद भी होगा और अपने नेता पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के विचार तथा पार्टी की नीति को आमजनों तक पहुंचाने का माध्यम है । पार्टी की मजबूती के लिए हमें कार्य संस्कृति को भी बदलने की आवश्यकता है सत्ता और सरकार में आने के लिए हमें संगठन और सदस्यता अभियान को प्रत्येक लोगों तक पहुंचाना होगा। लोग हमसे जुङना भी चाहते है,हम उसे जोङने के लिए गंभीर प्रयास करेंगे क्योकि सदस्यता अभियान पार्टी की नीति और विचारों को आमजनों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है । वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी पंचाय मे पंचायत कमिटि व बुथ स्तर तक की कमिटि जल्द से बनाने का निर्देश दिया। जिला मीडिया प्रभारी सुमित सहनी ने वारिसनगर प्रखंड कमेटी की सूची राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को सौंपा एवं कहा  सिर्फ वोट के लिए जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है युवाओं को जात-पात से ऊपर उठकर देश और सामाजहित के लिए काम करने की आवश्यकता है।

  

Related Articles

Post a comment