अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए प्रशांत किशोर ने छात्रों के कंधों का सहारा लिया और फिर लाठी खाने के लिए छोड़ दिया !




प्रशांत किशोर अपनी राजनीति चमकाने के लिए निर्दोष छात्रों को डंडा खिलाया खुद फरार हो गए 



आंदोलन कर रहे छात्रों पर, पुलिसिया कार्यवाई, इस ठंड में पानी से नहलाया और फिर लाठियां बरसानी शुरू कर दी ! 


पटना के जेपी गोलंबर पर आज बीपीएससी का प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठियां चलाई , आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से बीपीएससी के छात्र लगातार अपनी मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, इस बीच कई नेता गन इन छात्रों से मिलने गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे पर बीते दिनों जनसुरज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर इन छात्रों से मिलने गए और आज पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के अव्वाहन पर छात्रों को पटना के गांधी मैदान में बुलाया गया था आपके  बता दे कि प्रशांत किशोर के द्वारा जिला प्रशासन से गांधी मैदान में इस बैठक को करने की अनुमति मांगी गई थी पर पटना के जिला अधिकारी के द्वारा उन्हें अनुमति नहीं दी गई थी उन्हें इस बैठक के लिए साफ मना कर दिया गया था। बावजूद इसके जनसुरज पार्टी के प्रशांत किशोर ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए छात्रों को पटना के गांधी मैदान में जमा किया और जब छात्रों पर पुलिस की लाठियां चली तो सबसे पहले खुद भाग खड़े हुए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र पर लाठियां चल रही है और प्रसांत किशोर भागते नजर आ रहे हैं। मतलब साफ है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं बीपीएससी के छात्रों को जनसुरज पार्टी के प्रशांत किशोर ने उकसाया और फिर इस ठंड में प्रशासन की लाठियां खाने के लिए छोड़ दिया । वहीं मौके पर मौजूद सीटीएसपी सेंट्रल स्वीटी शेरावत ने साफ कहा कि हम लोगों ने बार-बार छात्रों को कहा कि अपने लीडर को सामने लाये और हम उन्हें आगे आलाधिकारियों के पास मिलने के लिए भेजते हैं। बावजूद इसके छात्रों की ओर से कोई भी छात्र नेता सामने नहीं आया और छात्रों के द्वारा वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के साथ बद सुलुकी करते हुए धक्का मुखी करने लगे। सिटी एसपी ने साफ कहा कि बावजूद इसके पुलिस छात्रों को समझाते रही और बार-बार कहती रही की अपने नेता को सामने लाइए जिनके द्वारा आपको यहां लाया गया है उन्हें सामने लाइए उनकी बातों को रखा जाएगा पर छात्र उग्र हो गए और इसके बाद वाटर कैनन का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया गया । मतलब साफ है कि आज प्रसांत किशोर ने अपना राजनीतिक रोटी सेकने के लिए इन निर्दोष छात्रों को पुलिस के बीच लाठियां खाने के लिए छोड़ दिया। सीटीएसपी स्वीटी शेरावत ने साफ कहा है कि जिनके द्वारा इन छात्रों को पटना के गांधी मैदान में बुलाया गया था उन सभी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । खैर जो भी हो पर आज का नजारा देखकर यह साफ लगता है कि बिहार का शिक्षा आज बिहार के सड़कों पर अपनी मांग को लेकर गुहार लगा रहा है और बिहार के राजनेता किस तरह से छात्रों के कंधे का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं !

  

Related Articles

Post a comment