

नशा मुक्त शराबबंदी मुजफ्फरपुर शहर बनाना है : एक प्रयास मंच
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Oct-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : एक प्रयास मंच द्वारा पुरानी गुदरी बहलखाना स्लम बस्ती में नशा मुक्त शराबबंदी को लेकर नगर थानाध्यक्ष के साथ बैठक का आयोजन किया गया मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा बहलखाना स्लम बस्ती मे पूर्ण शराबबंदी लागू हो इसके लिए नगर थानाध्यक्ष के साथ बस्ती मे एक बैठक का आयोजन किया गया पिछले दिनों अपने शहर मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत व आँख की रोशनी चली गई घटना बहुत दुखद घटना है इसे रोकथाम के लिए नशा मुक्त शहर बनाने के लिए शराबबंदी पर आधारित लोकगीत गाकर जागरूक किया गया था लोकगीत जागरुकता अभियान का असर ऐसा हुआ की बहलखाना स्लम बस्ती मे लगभग एक दर्जन ज्यादा लोग जो शराब बेच रहे थे वो खुद बोले आज के बाद नही बेचेंगे.लोकगीत में बताया गया कि जब एक व्यक्ति नशा करता है तो अपने साथ पूरे परिवार को परेशान कर देता है साथ ही आपसी झगड़े,सड़क दुर्घटना जैसी घटना भी होती है नशे का आदी होने पर घर का सामान बेचकर नशा करते हैं जिसके कारण परिवार में खाना-पीना के साथ बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है अगर वही इंसान अगर नशा करना छोड़ दें तो वह अपने परिवार के साथ सुख शांति से रह सकते हैं और बच्चे भी खुशी से पढ़ाई कर सकते हैं कार्यक्रम मे नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया की एक प्रयास मंच के द्वारा नशा मुक्त शराबबंदी जागरूकता कार्यक्रम का जो किया गया काफी सराहनीय है आगे भी इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाए इसी तरह से पूरे नगर थाना क्षेत्र में शराबबंदी बंद हो जाए और स्वत पब्लिक के द्वारा हो ये अच्छी बात है साथ ही बच्चो को शिक्षा जागरुकता के लिए बच्चो के बीच पठन समाग्री वितरण किया गया.गे भी यह कार्यक्रम शहर मे आयोजन किया जायेगा.कार्यक्रम मे संजू मल्लिक, किरण देवी,आरती देवी, रोहित मल्लिक, करण मल्लिक,संतोष अम्बेडकर,सुनील कुमार, नीरज मल्लिक अन्य बस्ती के लोग उपस्थित थे.

Post a comment