मड़बन प्रखंड के लंबित विद्युत समस्याओं के निदान के लिए अधिकारीयों ने गांव का दौरा कर किया स्थल निरीक्षण


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मड़बन प्रखंड के गंगापुर एवं बड़कागांव में लंबे समय से चल रहे 11हजार केवीए लाइन के विवाद का निराकरण करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी गुरुवार को  दोनों गांव का दौरा कर स्थल निरीक्षण किया। उक्त दोनों गांव में लंबे समय से 11हजार केवीए लाइन का विवाद चल रहा है। विवाद के वजह से कई बार पड़ोसी गांव के उपभोक्ता से आपसी टकराव व झरप भी हुआ था। इस क्रम में विभाग द्वारा थाने में स्थानीय लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार के पहल पर विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता पश्चिम, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता गंगापुर एवं बड़कागांव में विवादित स्थल का निरीक्षण किया तथा उपभोक्ताओं से उक्त दोनों समस्या का त्वरित निदान करने का आश्वासन दिया.


इस अवसर पर बड़कागांव के मुखिया सुरेश गुप्ता  , पूर्व मुखिया रंजीत कुमार सिंह, दीनू भगत, हरेंद्र शाह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना शाही,  मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शब्बीर, नागेंद्र  पंडित, सुखा महतो, चुन चुन सिंह, संतोष शाही, पूर्व सरपंच नरेश साह,दिनेश चौधरी अंकेश ओझा आदि लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment